हर राह पर नया मोड लाती हैं जिंदगी,
किसी से दूर तो किसी के पास लाती हैं जिंदगी,
सच ऑर झूठ का सामना कराती हैं जिंदगी..
अपणों ऑर गैरो का चेहरा दिखती हैं जिंदगी..!
बंद आँखो से ख्वाब दिखाती हैं जिंदगी,
उनही ख्वाबो का सच सामने लाति हैं जिंदगी ..
क्या लिखु इस "जिंदगी" पर,
जो एक हसीन झूठ हैं ;
पर इस झूठ को भी सच बनाती हैं जिंदगी..!!
-pratik Ledaskar 💖
किसी से दूर तो किसी के पास लाती हैं जिंदगी,
सच ऑर झूठ का सामना कराती हैं जिंदगी..
अपणों ऑर गैरो का चेहरा दिखती हैं जिंदगी..!
बंद आँखो से ख्वाब दिखाती हैं जिंदगी,
उनही ख्वाबो का सच सामने लाति हैं जिंदगी ..
क्या लिखु इस "जिंदगी" पर,
जो एक हसीन झूठ हैं ;
पर इस झूठ को भी सच बनाती हैं जिंदगी..!!
-pratik Ledaskar 💖
No comments:
Post a Comment